अमरोहा, जनवरी 15 -- महिला से गाली-गलौज करते हुए मारपीट व जान से मारने की धमकी देने के मामले में मां-बेटी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। मामला डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मझीपुरा का है। यहां चंद्रपाल सिंह का परिवार रहता है। बीती आठ जनवरी की शाम वह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी विमला का आरोप है कि गांव की रहने वाली सुनीता अक्सर बुराईयां करती रहती है। आमना-सामना होने जब उन्होंने इस हरकत का विरोध किया तो सुनीता ने गाली-गलौज शुरू कर दी। शोर मचाकर अपनी बेटी अंशी को बुला लिया। इसके बाद सुनीता और अंशी ने मारपीट करते हुए विमला को घायल कर दिया और दोनों जान से मारने की धमकी देते हुए चली गई। पीड़ित विमला ने आरोपी मां-बेटी के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी थी। प्रभारी निरीक्षक हरीश वर्धन सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर...