गुड़गांव, नवम्बर 20 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। डीएलएफ फेज-एक में पड़ोसियों के द्वारा महिला से अभद्रता कर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर दो युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पड़ोस में रहन वाले दो युवकों ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने उनके साथ गाली-गलौज करते हुए अभद्र इशारे करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी है। जांच के दौरान सामने आए साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...