गिरडीह, जुलाई 24 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी में एक महिला से गहनों की सफाई के बहाने तीन ठग उसके दो अंगूठी ले उड़े हैं। इस संबंध में नगर थाना में पीड़िता ने लिखित शिकायत की है। हालांकि पुलिस अभी इस मामले में कुछ नहीं बता रही है। जानकारी के अनुसार, पीड़िता का कालीबाड़ी में श्रृंगार प्रसाधन की एक दुकान है। वह अपने पिता के साथ दुकान में थी। इसी बीच तीन अज्ञात व्यक्ति उसके दुकान पर आये और बताया कि वे लोग गहनों की सफाई करते हैं। उनके पास ऐसा केमिकल है जो मिनटों में गहनों को चमका देता है। पीड़िता का कहना है कि इसके बाद ठगों ने उसके हाथ में कुछ केमिकल लगाकर अंगूठियां साफ करने की बात कही और उसके हाथ में केमिकल लगाया। इसके बाद उसे चक्कर आने लगा और वह बेहोश होने लगी। इसी बीच तीनों ठग ने उसके हाथ से दो अंगूठी निकाल लिये और फर...