मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। नागफनी थाना क्षेत्र में शनिवार रात घर में घुसकर चाकू की नोंक पर महिला से लूट के मामले में पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच में जुटी है। कटघर थाना क्षेत्र के ब्रजेश नगर निवासी स्वाति की शादी राज कुमार के साथ हुई थी। राज कुमार की मृत्यु के बाद उसने दूसरे समुदाय के पक्का बाग निवासी अब्दुल बासित से शादी कर ली और अपना नाम मुस्कान रख लिया। दोनों नागफनी थाना क्षेत्र के झब्बू का नाला मोहल्ले किसरौल में किराये पर रहे रहे थे। पति अब्दुल बारित ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार रात करीब 8:30 बजे वह काम पर था। उसी दौरान दो व्यक्ति उसके घर में घुस गए। आरोपियों ने चाकू के बल पर डरा धमका कर उनकी पत्नी मुसकान से पर्स में रखी अंगूठी, मंगलसूत्र, पेंडील और तीन हजार ...