बदायूं, नवम्बर 20 -- सहसवान। खेत पर शौच के लिए गई महिला के साथ एक युवक ने छेड़छाड़ की। शिकायत करने पर आरोपी ने साथियों के साथ महिला और उसके परिजन को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की महिला के मुताबिक 16 नवंबर को शाम करीब छह बजे वह खेत पर शौच के लिए गई थी। तभी वहां पहुंचे दानवीर ने उसे ईख में खींचकर छेड़खानी की। किसी तरह उसके चंगुल से छूटकर उसने शोर मचाया तो पति, ग्रामीण और पुलिस पहुंच गई। इसके बाद आरोपी भाग गया। महिला और उसके पति ने आरोपी के घर वालों से शिकायत की तो तीन लोगों ने उन्हें मारपीट कर घायल कर दिया। पीड़ित के अन्य परिजन ने उसे बचाने की कोशिश की तो उन लोगों के साथ भी मारपीट की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...