बदायूं, अप्रैल 20 -- साइबर ठगी की शिकार हुई एक महिला की रकम को पुलिस ने बैंक खाता होल्ड कराकर वापस कराई है। कस्बे की रहने वाली मुन्नी देवी ने बताया कि साइबर ठगों ने फोन पर बैंक खाता संबंधी जानकारी और ओटीपी हासिल कर उनके खाते से 47,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिए। रुपये कटने के बाद मुन्नी देवी को ठगी का एहसास हुआ, जिसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। चौकी इंचार्ज नूरपुर पिनौनी ने साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबवर के माध्यम से संबंधित खाते पर होल्ड लगवाया। बैंक की मदद से मुन्नी देवी के रुपये सुरक्षित वापस कराए गए। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक पिनौनी से निकासी के बाद यह धनराशि महिला को सुपुर्द कर दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...