धनबाद, दिसम्बर 4 -- जोड़ापोखर। जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के जीतपुर कारखाना पट्टी में एक विवाहित महिला को अश्लील इशारा करने का मामला गुरुवार की शाम जोड़ापोखर थाना पहुंचा। पीड़िता के साथ दर्जनों महिलाएं पूर्व पार्षद जय कुमार के साथ थाना पहुंची और घटना की लिखित शिकायत की। महिलाओं ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले एक व्यक्ति ने बुधवार को अश्लील इशारा किया था। इसकी शिकायत उसके परिवार के लोगों के आलावा पंचायत में की गई। पंचायत में बुलाने के बाद भी आरोपी नहीं आया। दर्जनों महिलाओं ने पीड़ित महिला के पक्ष में जोड़ापोखर थाना में पहुंचकर शिकायत की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...