देवघर, जून 23 -- देवघर, प्रतिनिधि। मोहनपुर थाना क्षेत्र के गढ़ियारी गांव में रविवार को दो पक्षों के बीच विवाद को लेकर काउंटर केस दर्ज कराया गया है। गढ़ियारी निवासी लूटन महतो ने कहा है कि भोला महतो, वासुदेव यादव और पंकज यादव ने गाली-ग्लौज कर मारपीट करते हुए जान मारने की धमकी दी। मारपीट के दौरान महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार का भी आरोप लगाया गया है। वहीं वासुदेव यादव ने लूटन महतो समेत लालमोहन यादव, मुकेश यादव और विष्णुदेव यादव के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। कहा है कि विवाद के दौरान मारपीट गाली-गलौज की और महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...