आगरा, सितम्बर 19 -- कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव के साथ ट्रांसयमुना थाने में पुलिस ने अभद्रता की थी। वह चोरी के मुकदमे में अंतिम रिपोर्ट लगाने की वजह पूछने आई थीं। प्रारंभिक जांच के बाद चोरी के मुकदमे में लगाई अंतिम रिपोर्ट निरस्त कर दी गई है। चोरी के खुलासे की जिम्मेदारी इंस्पेक्टर कोतवाली भानु प्रताप सिंह यादव को मिली है। पहले मामले की जांच एडीसीपी प्रोटोकॉल पूनम सिरोही को दी गई थी। उन्होंने जांच में दोनों पक्षों को दोषी पाया। पुलिस आयुक्त ने एडीसीपी क्राइम हिमांशु गौरव को थाना पुलिस पर लगे आरोपों की जांच के निर्देश दिए हैं। कालिंदी विहार निवासी सरजू यादव ने 21 अगस्त 2025 को सोशल मीडिया पर अपना वीडियो वायरल वायरल किया था। ट्रांसयमुना पुलिस पर मारपीट और अभद्रता का आरोप लगाया था। खुदकुशी की धमकी दी थी। पुलिस ने उनका शांतिभंग में चालान क...