गोपालगंज, नवम्बर 11 -- -सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने की त्वरित कार्रवाई -एसपी की लोगों से अपील, हेल्पलाइन नंबर 9031827299 पर करें पुलिस संबंधी शिकायत गोपालगंज,नगर संवाददाता। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो के आधार पर गोपालगंज एसपी ने बड़ी कार्रवाई की है। वायरल वीडियो में नगर थाना में पदस्थापित एएसआई मुकेश कुमार सिंह एक महिला के साथ अभद्र व्यवहार और मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद मामले की जांच कर एसपी अवधेश दीक्षित ने संबंधित पुलिस अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। हालांकि आपका अपना अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। जांच में यह बात सामने आई कि वीडियो में दिख रही महिला को तीन दिन पूर्व एक लावारिस बच्चा मिला था। उक्त बच्चे को एक स्वयंसेवी संस्था ने महिला से लेकर...