शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- अल्हागंज में महिला के साथ अमानवीय व्यवहार, मारपीट, कपड़े फाड़कर अभद्रता करने और नकदी चोरी किए जाने के चार माह पुराने एक गंभीर मामले में पुलिस द्वारा समय पर कार्रवाई न किए जाने पर पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय के आदेश पर थाना पुलिस ने कई नामजद आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता ने न्यायालय में दायर प्रार्थना पत्र में बताया कि 25 अगस्त की रात लगभग 1:30बजे अपने पति के साथ सो रही थी तभी कुछ गिरने की आवाज सुन अचानक उठी तो देखा कि रविन्द्र, राजीव दीक्षित,आलोक दीक्षित,सुशील चन्द्र प्रार्थिनी के पति के मुंह मे कपड़ा ठूस कर रस्सी से पलंग से बांध रहे थे।जब चिल्लाया की क्या कर रहे हो तो राजीव व आलोक ने दौड़कर पकड़ लिया व मुह बन्द कर लिया और राजीव ने गलत नियत से पल...