गाज़ियाबाद, दिसम्बर 2 -- गाजियाबाद। विजयनगर सेक्टर-12 में रहने वाली जागृति ने विजयनगर थाने में शिकायत देकर बताया कि उनके पड़ोस में रहने वाले छोटे लाल, उसकी पत्नी मंजू और बेटे रवि वैद्यी व पंकज वर्मा आए दिन उनके साथ बदसलूकी करते हैं। बीते बुधवार देर शाम वह अपनी सास के पास जाने के लिए बाहर निकलीं तो रवि और उसके पिता छोटे लाल ने उन्हें गालियां दीं। विरोध करने पर आरोपियों ने छत से ईंट और पत्थर फेंककर उन्हें डराने की कोशिश की। आरोपी परिवार ने फिर से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी है। एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...