रुडकी, अगस्त 9 -- उपले लेने जा रही महिला के साथ दो लोगों ने अभद्रता कर दी। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। क्षेत्र निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार सुबह के समय वह अपने घर के पास में ही उपले लेने जा रही थी। इस दौरान गांव के ही एक युवक ने उसे रास्ते में रोककर अभद्रता शुरु कर दी। कुछ देर बाद एक अन्य युवक भी वहां पहुंच गया और महिला के साथ अभद्रता करते हुए कपड़े फाड़ने का प्रयास भी किया। पीड़िता ने दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर राजेंद्र कुमार और विनय उर्फ धनी निवासी चुड़ियाला थाना भगवानपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की पड़ताल शुरु कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...