फिरोजाबाद, मई 22 -- थाना नगला खंगर क्षेत्र के एक गांव में दो पक्षों में विवाद के बाद रिपोर्ट के लिए परिजनों ने महिलाओं को आगे कर दिया है। एक पक्ष से विवाहिता ने दूसरे पक्ष के पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है तो दूसरे पक्ष से किशोरी ने विवाहिता एवं उसके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस जांच कर रही है। थाना नगला खंगर के गांव में रहने वाली विवाहिता 19 मई की शाम सात बजे घर से बाहर शौच के लिए जा रही थी। आरोप है कि मार्ग में गांव के अनार सिंह, चंदन सिंह, विक्की एवं सुरेंद्र सिंह आ गए तथा उसे घेर कर अभद्रता करने लगे। पीड़िता का कहना है कि शोर मचाने पर आसपास के लोग आए तो लोगों को आते देख शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़िता ने वहीं गांव के ही अरविंद पर जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। इस पूरे...