रुद्रपुर, अक्टूबर 2 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दिल्ली पब्लिक स्कूल में आयोजित प्रथम सीबीएसई राष्ट्रीय तलवारबाजी चैम्पियनशिप-2025 का तीसरा दिन रोमांच से भरा रहा। देशभर से आए खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन किया। महिला सेबर वर्ग में अमृतसर की तनिष्का शर्मा को स्वर्ण, नोएडा की नंदिनी जैन को रजत और देहरादून की आकांक्षा राठौर और नवी मुंबई की शरण्या खार को कांस्य पदक मिले। सब-जूनियर मेंस एपे में रोहतक के सर्वेश कादियान स्वर्ण पदक विजेता रहे। भटिंडा कैंट के दीपांशु को रजत और पुणे के ओम पेटकर और सोनीपत के गौरवित सिंह को कांस्य पदक मिला। टीम इवेंट में सब जूनियर वीमेंस सेबर में हिमाचल प्रदेश की एपीएस योल कैंट टीम ने स्वर्ण पदक जीता। मेजबान डीपीएस रुद्रपुर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक पर कब्जा किया। तमिलनाडु के कैलाश मानसरोवर स्कूल और रायपुर के आदर...