शामली, नवम्बर 25 -- क्षेत्र के गांव कैड़ी में मिशन शक्ति टीम ने मंगलवार को महिलाओं, किशोरियों और बच्चियों के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें उनके सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन और अधिकारों से जुड़ी विस्तृत जानकारी साझा की गई। कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाना, उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना और किसी भी विपरीत परिस्थिति में सहायता के लिए उपलब्ध हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देना था। कार्यक्रम की शुरुआत टीम प्रभारी उपनिरीक्षक कुसुमपाल सिंह द्वारा की गई, उन्होंने महिलाओं को केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही महिला कल्याण योजनाओं जैसे-मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना, मातृत्व लाभ योजना (पीएम मातृ वंदना), स्व-रोजगार योजनाएँ और बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान-के बारे में सरल एवं रोचक तरीके से जानक...