कोडरमा, मई 20 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। सतगांवा में सोमवार को महिला सुरक्षा समिति की ओर से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। कोठीयार पंचायत के राजकीय उच्च विद्यालय पचाने के बगल में महिला सुरक्षा समिति कोडरमा के तत्वावधान में एवं सचिव मिंटू साव के अध्यक्षता में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य शिविर में गांव के महिला, पुरुष एवं बच्चों का स्वास्थ्य का जांच कर इलाज किया गया। सचिव मिंटू साव ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में लोग हमेशा स्वस्थ के प्रति लापरवाह रहते हैं और कई सारी गंभीर बीमारी का शिकार हो जाते हैं। आज इसी मकसद से इस स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि छोटी-मोटी बीमारी के कारण ही बड़ी बीमारी होने की संभावना बनी रहती है। इसलिए जरूरी है लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति गंभीर रहें। स्वास्थ्य शिविर ...