छपरा, मई 16 -- छात्र-छात्राओं को आपातकालीन हेल्पलाइन 112 और महिला अधिकारों की दी गई जानकारी जेपीयू के निर्देश पर प्रकाश बीएड कॉलेज बनियापुर में आयोजन छपरा,हिंदुस्तान प्रतिनिधि। जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा से सम्बद्ध प्रकाश बीएड टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, चेतन छपरा बनियापुर में आपातकाल नंबर 112 और महिला - मानवाधिकार विषयक एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राध्यापकों को आपातकालीन स्थितियों में सही जानकारी और संवेदनशीलता के साथ कार्य करने के लिए तैयार करना था। सेमिनार में महाविद्यालय के प्रशिक्षुओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। वक्ताओं ने आपात स्थिति में प्रशासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर 112 के प्रयोग की प्रक्रिया, पीड़ित वंचित महिलाओं के अधिकार और उनके संरक्षण के कानूनी पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की।कार्यक्रम की अध्यक्षता ...