चतरा, नवम्बर 27 -- चतरा, संवाददाता। जिला समाज कल्याण शाखा, चतरा द्वारा विकास भवन सभागार में गुरूवार को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं बाल विवाह रोक-थाम पर जागरूकता एवं क्षमतावर्धन हेतु जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह आयोजन बाल विवाह मुक्त भारत अभियान के एक वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपविकास आयुक्त चतरा, निदेशक डीआरडीए चतरा, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग चतरा, तथा जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी चतरा उपस्थित रहे। कार्यशाला की शुरुआत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर की गई। इसके बाद सभी प्रतिभागियों ने सामूहिक रूप से बाल विवाह मुक्त भारत की शपथ ली। कार्यशाला में महिला सुरक्षा और बाल विवाह से जुड़े विभिन्न कानूनी प्रावधानों पर वि...