रुद्रपुर, नवम्बर 28 -- सितारगंज, संवाददाता। राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में महिला यौन प्रकोष्ठ के तत्वावधान में महिला सुरक्षा और अधिकारों पर कार्यशाला हुई। शुक्रवार को कार्यशाला में छात्राओं को उनके संवैधानिक अधिकारों, सुरक्षा संबंधित कानूनी प्रावधानों और स्वयं की सुरक्षा के लिए अपनाए जाने वाले व्यावहारिक उपायों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रोफेसर रेणु रानी बंसल ने की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय सदैव महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा के प्रति गंभीरता से कार्य करता है। उन्होंने छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि आज के समय में महिलाओं के लिए अपने कानूनी अधिकारों की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वह किसी भी परिस्थिति में स्वयं को सुरक्षित रख सकें तथा आवश्यक होने पर उचित कार्रवाई कर सके। डॉ. विमला सिं...