रामपुर, अक्टूबर 11 -- अजीमनगर पुलिस सुरक्षा दल ने शुक्रवार को उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खेमपुर की छात्राओं को जागरूक किया। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल के नेतृत्व में पुलिस ने मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत सरकार की योजनाओं एवं सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी। इस मौके पर महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड केयर नंबर 1098, घरेलू हिंसा हेल्पलाइन नंबर 181, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 व साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 की जानकारी दी। इसके अलावा सुरक्षा दल की टीम ने बस स्टैंड चौराहा एवं मुख्य मार्ग पर आने जाने वाली महिलाओं को जागरूक किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...