रामपुर, अक्टूबर 6 -- रामपुर,संवाददाता। मिशन शक्ति फेज- 05 के विशेष अभियान के तहत महिला सुरक्षा दल खजुरिया ने मंसूरपुर गांव में चौपाल का आयोजन किया था। इस दौरान बच्चों ने स्कूल मे प्रवेश न मिलने की समस्या बताई थी। जिसके बाद महिला सुरक्षा दल के प्रयास से 11 बच्चों का विद्यालय में प्रवेश कराया गया है। खजुरिया थाने में तैनात सिपाही अमृता भूषण ने बताया कि चौपाल लगाकर विशेष रूप से उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं से संवाद स्थापित कर उनकी समस्याओं को जाना था। चौपाल के दौरान ग्रामीण महिलाओं ने बताया था कि गांव के कुछ बच्चों का अब तक विद्यालय में नामांकन नहीं हो पाया है। इस पर महिला सुरक्षा दल, थाना खजुरिया द्वारा तत्परता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्यवाही करते हुए कुल 11 बच्चों के आवश्यक दस्तावेज पूर्ण कराए गए। इनमें से नौ बच्चों का प्रवेश उच्चतर माध्य...