मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- मिशन शक्ति अभियान फेज-5.0 के अंतर्गत शनिवार को महिला सुरक्षा टीम 15, थाना भोजपुर की ओर से मुरादाबाद द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के बीच एक जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई । कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं जैसे विधवा पेंशन योजना, वृद्धावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना,तथा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही महिलाओं को उनकी सुरक्षा, सम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। गोष्ठी में उपस्थित महिला सुरक्षा टीम ने साइबर अपराधों से बचाव के तरीके और उनकी रिपोर्टिंग प्रक्रिया पर भी ...