देवरिया, अक्टूबर 6 -- देवरिया, निज संवाददाता। मिशन शक्ति फेज 05 के तहत जिले के विभिन्न जगहों पर पुलिस की तरफ से जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं व बालिकाओं को पुलिस की तरफ से जागरूक किया गया। साथ ही उनके बीच पंपलेट भी वितरित किया गया। सदर कोतवाली पुलिस ने शहर के रोडवेज परिसर में महिलाओं व बालिकाओं को जागरूक किया। जबकि भलुअनी थानाध्यक्ष प्रदीप पांडेय के नेतृत्व में भलुअनी पुलिस ने जगह-जगह छात्राओं व बालिकाओं को जागरू किया। इस दौरान पुलिस ने डॉयल-112, हेल्प लाइन-181, वुमेन पावर लाइन-1090, चाइल्ड हेल्प लाइन-1098, सीएम0 हेल्पलाइन-1076, वन स्टॉप सेन्टर-181, स्वास्थ्य सेवा हेल्पलाइन-102, एंबुलेंस सेवा-108 के बारे में भी जानकारी दी। वहीं श्रीरामपुर थाने के उप निरीक्षक विपिन यादव के नेतृत्व में पुलिस ने रहीमपुर-पड़री बाजार स...