शाहजहांपुर, मई 19 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। जनपद में अपराधों पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी की अध्यक्षता में मासिक अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन पुलिस लाइन सभागार में किया गया। बैठक में जिले के सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारी व शाखा प्रभारी मौजूद रहे। बैठक में गंभीर अपराधों जैसे हत्या, लूट, रेप और साइबर क्राइम की समीक्षा की गई। लंबित विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। लापरवाही पर संबंधित अधिकारी की जिम्मेदारी तय करने की चेतावनी भी दी गई। एसपी राजेश द्विवेदी ने महिला सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए महिला हेल्प डेस्क को सक्रिय रखने और स्कूल-कॉलेजों के आसपास 'एंटी रोमियो स्क्वॉड की प्रभावी गश्त के निर्देश दिए। साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए प्रचार अभियान चलाने और आमजन को जा...