आगरा, अप्रैल 18 -- कासगंज। एडीजी आगरा जोन श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कासगंज में नाबालिग से हुए गैंगरेप की घटना को लेकर कहा कि, घटना में शामिल शेष फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगी हुई हैं, जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि, जनपद पुलिस ने मामले में तत्परता से कार्यवाही करते हुए आठ आरोपियों को गिरफ्तार करके जेल भिजवाया है। घटना में शामिल लोगों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने महिलाओं व बेटियों की सुरक्षा पर गंभीरता दिखाते हुए कि, डार्क स्पॉट चिन्हित किये जा रहे हैं, सभी पर कैमरे लगेंगे। अपर पुलिस महानिदेशक श्रीमती कुलश्रेष्ठ ने कहा कि, जिस बेटी के साथ यह घटना हुई उसने बहादूरी दिखाते हुए अपराधियों के खिलाफ आगे आकर कार्यवाही की, यह ऑपरेशन जागृति का ही उदाहरण है। उन्होंने कहा कि, बेटियों की सुरक्षा के लिए ...