बिहारशरीफ, मई 25 -- महिला सुरक्षा के लिए पुलिस चौकी बनाने की मांग फोटो: चंडी संवाद: चंडी प्रखंड के मोकिमपुर गांव रविवार को संवाद कार्यक्रम में शामिल महिलायें। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड की बेलछी पंचायत के मोकीमपुर गाँव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में महिलाओं ने खुलकर अपनी अपेक्षाएँ और समस्याएँ रखीं। उन्होंने मुख्य रूप से बेलछी मोड़ से मोकीमपुर होते हुए सिरसी तक बारहमासी सड़क के निर्माण और पौधरोपण की मांग की। इसके अलावा, बेलछी पंचायत में पंचायत सरकार भवन, मोकीमपुर में सामुदायिक भवन, आंगनबाड़ी केंद्र भवन और मध्य विद्यालय के निर्माण की भी मांग रखी गई। गाँव के दक्षिण-पश्चिम तरफ पेयजल के लिए एक नलकूप के निर्माण की भी बात कही गई। महिलाओं ने मध्य विद्यालय, बेलछी को 10 2 विद्यालय का दर्जा देने की मांग की। ताकि, छात्राओं को आगे की पढ़ाई के लि...