अलीगढ़, अक्टूबर 3 -- अलीगढ़ में मिशन शक्ति अभियान फेज 5के तहत सभी थानों में स्थापित किए गए मिशन शक्ति केंद्र अब स्थायी (परमानेंट) रूप से कार्य करेंगे। इस निर्णय से महिलाओं और बालिकाओं से संबंधित शिकायतों की तुरंत सुनवाई सुनिश्चित होगी। एसएसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि इन केंद्रों पर प्रशिक्षित महिला पुलिसकर्मी तैनात की जा रही हैं, जिनकी तैनाती तीन साल तक रहेगी। यह प्रशिक्षण उन्हें महिला अपराधों के मामलों में विशेष सहायता देने, हेल्पलाइन और अन्य सुविधाओं की जानकारी देने में एक्स्पर्ट्स बनाएगा, जिससे पीड़ित सहजता से अपनी बात रख सकेंगी। यह कदम थानों में महिला सुनवाई के प्रति उदासीन रवैये को दूर करने के लिए उठाया गया है। पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा को लेकर गंभीर है और एंटी रोमियो स्क्वॉयड टीमों को पिंक जैकेट भी वितरित की गई हैं। इस...