शामली, दिसम्बर 16 -- मंगलवार को मिशन शक्ति फेस-5.0 के अंतर्गत मिशन शक्ति, एंटी रोमियो टीम द्वारा जूनियर हाई स्कूल, अम्बेहटा याकुब पुर में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान छात्र छात्राओं एवं महिला शिक्षिकाओं को सुरक्षा के अधिकारों के प्रति जागरुक किया गया। पुलिस टीम ने "दंड से न्याय की ओर" विषय के अंतर्गत नए आपराधिक कानूनों की जानकारी दी। इस दौरान साइबर क्राइम, ऑनलाइन धोखाधड़ी, छेड़खानी, बाल अपराध तथा नशा मुक्ति अभियान के अंतर्गत नशे के दुष्प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी गई। छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रहने, किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने तथा कानून का सही उपयोग करने के बारे में जागरूक किया गया।टीम द्वारा विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम के अंत में पुलिस टीम ने सभी से कानून के प्रति जागरूक रहने,...