हाथरस, सितम्बर 28 -- हाथरस। मिशन शक्ति 5.0 के तहत राजकीय महाविद्यालय कुरसण्डा में शनिवार को वरिष्ठ प्राध्यापिका प्रोफेसर सत्यप्रिया बंसल के निर्देशन एवं कार्यक्रम प्रभारी डाक्टर राधा शर्मा ने पोस्टर प्रतियोगिता का अयोजन कराया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। महिला सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन विषय पर पोस्टर बनाकर आकर्षक तरीके से प्रस्तुत किए। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर कृतिका निमकर, द्वितीय स्थान पर अंकित एवं तृतीय स्थान पर अभय प्रताप एवं प्रगति शर्मा रहे। निर्णायक मण्डल के रूप में डाक्टर शैलेन्द्र सिंह कुशवाह, डाक्टर दिनेश कुमार तोमर, डाक्टर नरेन्द्र सिंह एवं डाक्टर नीरज उपाध्याय ने पोस्टर के जरूरी नियम, सावधानियों और बारीकियों की जानकारी प्रदान कर प्रतियोगियों का ज्ञानवर्धन किया। इस अवसर पर संजय शर्मा, ओम स...