लखनऊ, नवम्बर 4 -- पद उच्चीकृत करने के नाम पर बलरामपुर अस्पताल की महिला सुरक्षाकर्मी से 42 हजार हड़पने के आरोपी सुपरवाइजरों के खिलाफ जांच शुरू हो गई है। पीड़ित सुरक्षाकर्मी ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, अस्पताल के अफसरों से शपथ पत्र पर शिकायत की थी। पीड़िता की शिकायत मिलने पर बलरामपुर की निदेशक डॉ. कविता आर्या ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय वरिष्ठ डॉक्टरों की कमेटी गठित कर दी है। खदरा के शिव नगर निवासी फूलमती शुक्ला ने बलरामपुर अस्पताल में तैनात दो सुपरवाइजरों पर 42 हजार रुपए हड़पने का आरोप लगाया है। शपथ पत्र पर फूलमती के लिखित शिकायत करने पर बलरामपुर अस्पताल के अफसरों ने मामले की जांच के लिए कमेटी गठित कर दी है। निदेशक डॉ. कविता आर्या की ओर से वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ. एसके पांडेय, डॉ. आरएन मिश्रा और डॉ. एसआर समद्दर को कमेटी में शाम...