लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- गोला गोकर्णनाथ, संवाददाता। सीजीएन पीजी कॉलेज में पं. दीनदयाल उपाध्याय सभागार में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई प्रथम एवं इकाई द्वितीय द्वारा मिशन शक्ति के अन्तर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन व साइबर सुरक्षा विषय पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि उप निरीक्षक अपूर्वा शर्मा ने छात्र-छात्राओं को महिला हेल्पलाइन नंबर से परिचित कराया और इनके उपयोग और परिस्थितियों की जानकारी दी। उन्होंने साइबर अपराधों से बचाव के उपाय बताते हुए सोशल मीडिया पर फर्जी पोस्ट की पहचान और ऑनलाइन ठगी से बचने के व्यावहारिक सुझाव भी दिए। कार्यक्रम में डाॅ. रीमा छाबड़ा ने गुड टच, बैड टच की अवधारणा को स्पष्ट करते हुए अपने अनुभव साझा किए, वहीं डाॅ. शेषमणि विश्वकर्मा ने महिला स्वावलंबन की चर्चा करते हुए मह...