लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 7 -- गुरु हरिकिशन महाविद्यालय में सोमवार को मिशन शक्ति के तहत महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन विषय पर एक सारगर्भित व्याख्यान एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उप प्राचार्य अशोक कुमार वर्मा ने की। इस अवसर पर मिशन शक्ति कार्यक्रम के प्रभारी डॉ. आदर्श दीक्षित ने छात्र-छात्राओं को बालिका सुरक्षा की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण में कुल 150 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिनमें 58 छात्र और 92 छात्राएं शामिल रहीं। कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक सुनील गुप्ता, पदुमकांत मिश्रा, कन्हैया लाल मिश्रा, अरुण शुक्ला, सुधाकर मिश्रा, वीरेंद्र प्रजापति, शांति वर्मा और अनुराधा रानी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...