मेरठ, मई 30 -- मेरठ। रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष पर चल रहे स्मृति अभियान के तहत गुरुवार को मेरठ शहर विधानसभा का सम्मेलन अग्रसेन भवन, दिल्ली रोड में आयोजित हुआ। सम्मेलन नारी शक्ति के योगदान को रेखांकित करने और सामाजिक चेतना को जागरूक करने को प्रेरणास्रोत बनकर सामने आया। अध्यक्षता नगर निगम सुपरवाइजर ज्योति वाल्मीकि से कराई गई। नगर निगम की महिला सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल रहे। भाजपा की ओर से रानी अहिल्याबाई होल्कर के जन्म त्रिशताब्दी वर्ष को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। गुरुवार को मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र की ओर से अग्रसेन भवन में सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ऐतिहासिक महापुरुषों विश...