औरैया, नवम्बर 14 -- - तीन हजार रुपये की जगह महिला ने मृतक बुजुर्ग से मांगे लिए आठ हजार रुपये - बुजुर्ग ने रुपये देने से मना कर दिया तब महिला ने अपने दोस्तों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया फोटो: 16 पुलिस कस्टडी में पकड़े गए आरोपित। अजीतमल, संवाददाता। अजीतमल में इलेक्ट्रॉनिक्स दुकानदार सुरेंद्र शर्मा की हत्या के मामले में सामने आई साइड स्टोरी ने पूरी वारदात को और स्पष्ट कर दिया है। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि आरोपी महिला निर्मला और सुखवीर पहले से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों के गांव भी आसपास ही हैं। निर्मला का मायका सहायल में है और उसका वहां आना-जाना लगा रहता था। इसी दौरान उसकी पुरानी पहचान सुखवीर से बनी हुई थी। सुखवीर का दोस्त सदाराम स्विफ्ट कार चलाता है। दोनों अक्सर उसकी कार बुक कर सहायल और आसपास के क्षेत्रों में आते-जाते थे। घटना वाली र...