बागपत, जुलाई 22 -- झांसी में तैनात बागपत के टटीरी निवासी दरोगा पर महिला सिपाही ने जूस में नशीला पदार्थ पिलाकर मथुरा में बलदेव रोड स्थित एक फार्महाउस में दुष्कर्म का आरोप लगाया था। पीड़िता का आरोप था कि दरोगा ने इस दौरान अश्लील वीडियो बनाया और फिर उसे ब्लैकमेल किया। इसके बाद आरोपी दरोगा के दोस्त ने भी पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया। महिला सिपाही की तहरीर पर थाना यमुनापार पुलिस ने आरोपी दरोगा व उसके साथी को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है। बागपत कोतवाली क्षेत्र के टटीरी कस्बा का रहने वाला दरोगा रविकांत गोस्वामी झांसी में तैनात है। मथुरा में तैनात सिपाही ने उस पर रेप का आरोप लगाया था। आरोप था कि गत 17 फरवरी 2023 की रात बलदेव रोड, जमुनापार क्षेत्र के एक फार्म हाउस में उससे परिचित झांसी के थाना चिरगांव में तैनात उप निरीक्षक रविकांत गोस्वाम...