वाराणसी, जून 1 -- पिंडरा (वाराणसी), संवाद। फूलपुर थाना क्षेत्र के देवराई में शनिवार देर शाम दुर्घटना के बाद मनबढ़ युवकों ने महिला सिपाही और उसके पति से विवाद कर लिया। पति का सिर फोड़ दिया। प्रकरण में फूलपुर पुलिस ने चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शांति भंग में चालान कर दिया। सिंधोरा थाना क्षेत्र के जलालपुर निवासी महिला सिपाही सुष्मिता सिंह मिर्जापुर में तैनात है। वह वर्तमान में वाराणसी स्थित एडीजी जोन ऑफिस में अटैच है। शनिवार शाम ड्यूटी के बाद पिंडरा बाजार से अपने पति मनीष कुमार सिंह के साथ स्कूटी से घर जा रही थी। रास्ते में देवराई स्थित एक नर्सिंग होम के पास एक युवक सड़क पार कर रहा था। तभी स्कूटी से धक्का लग गया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इसी बीच भीड़ में कुछ मनबढ़ों ने महिला कांस्टेबल से दुर्व्यवहार करते हुए उसके पति मनी...