नई दिल्ली, नवम्बर 27 -- यूपी के बलरामपुर में कोतवाली देहात में रंग लगाने के बहाने सरेआम महिला सिपाही से छेड़छाड़ करने वाले दीवान सहित तीनों आरोपित पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए एडीजी गोरखपुर जोन ने तीनों को निलंबित भी कर दिया है। इनके खिलाफ 14 ए के तहत कार्रवाई भी शुरू कर दी गई है। इस मामले को मुख्यमंत्री कार्यालय ने भी संज्ञान लिया था। प्रमुख सचिव संजय प्रसाद ने महिला आरक्षी से जुड़े मामले में कार्रवाई कर रिपोर्ट तलब की थी। जिसके बाद यह कार्रवाई संभव हो पाई है। कोतवाली देहात में हेल्प डेस्क पर महिला आरक्षी की तैनाती थी। आरोप रहा कि मार्च माह में होली के दूसरे दिन पुलिस कर्मी होली खेल रहे थे। महिला आरक्षी होली खेलने के बाद चाभी लेने के लिए कोतवाली के अंदर पहुंची। तभी पीछे से दीवान अमित कुमार,शैलें...