संवाददाता, दिसम्बर 8 -- यूपी के उरई के कुठौंद एसओ अरुण कुमार राय की मौत में नामजद आरोपी सिपाही मीनाक्षी शर्मा को रविवार को न्यायालय में पेश किया गया। यहां से उसे जेल भेज दिया गया। मीनाक्षी के पास से पुलिस को 3 मोबाइल और 4 सिम मिले। जबकि, इंस्पेक्टर के पास तीन सिम मिले हैं। सभी का डेटा खंगाला जा रहा है। यह भी सामने आया है कि मीनाक्षी 11 दिनों से ड्यूटी से गायब थी। उसके गायब रहने के कारण भी तलाशे जा रहे हैं। उधर, जांच टीम एसओ और आरोपी मीनाक्षी शर्मा के कॉल रिकॉर्ड्स खंगाले जा रहे हैं। सरकारी आवास में मच्छरदानी में थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय को गोली लगने की सूचना के बाद जब मौके पर स्टाफ पहुंचा तो एसओ अरुण राय के सीने पर पिस्टल रखी मिली थी। जबकि, गोली सिर में लगी थी। एसओ अरुण राय की पत्नी माया राय की तहरीर पर पुलिस ने भले सिपाही मीनाक्षी शर्मा...