जमशेदपुर, दिसम्बर 8 -- जमशेदपुर, वरीय संवाददाता। मानगो में महिला सिपाही प्रमिला कुमारी पर हमले में गिरफ्तार मुख्य आरोपी रूबी से पुलिस अब रिमांड पर पूछताछ की तैयारी कर रही है। पुलिस का मानना है कि वारदात में शामिल अन्य आरोपी और उससे जुड़े आपराधिक नेटवर्क के बारे में कई अहम जानकारियां रूबी से मिल सकती हैं। इसी वजह से उसकी कस्टडी रिमांड के लिए कोर्ट में आवेदन दायर किया जा रहा है। जांच में स्पष्ट हो चुका है कि 11 अगस्त 2024 को शार्दूल फैक्ट्री के पास हुई घटना जमीन विवाद से जुड़ी थी। सरकारी काम में बाधा डालते हुए महिला पुलिस कर्मी पर जानलेवा हमला किया गया था। केस में मंजू कुंभकार, रूबी और दो अज्ञात पुरुषों को आरोपी बनाया गया है। पुलिस का कहना है कि हमलावरों ने पहले से योजना बनाकर वारदात को अंजाम दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...