प्रयागराज, मार्च 9 -- प्रयागराज। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुलिस मित्र से जुड़ी एक महिला सिपाही रक्तदान करने के लिए आगे आई और उसने रक्तदान कर एक मरीज की जान बचाई। प्रयागराज के आईजी रेंज कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मी आशीष मिश्र ने पुलिस मित्र के नाम से एक ग्रुप बनाया है। इस ग्रुप से जुड़े लोग जरूरत मंद मरीजों को रक्तदान करके उनकी मदद करते हैं। आठ मार्च को एक मरीज को ब्लड देने के लिए कॉल आई तो इस ग्रुप से जुड़ी महिला सिपाही किरण सबसे आगे आई। आशीष से कहा कि इस बार वह रक्तदान करेगी। एएमए में किरण रक्तदान करने गई जहां पर उसका चेकअप हुआ और रक्तचाप और हीमोग्लोबिन सामान्य होने पर उनको रक्तदान की इजाजत मिल गई। आखिर में किरण ने रक्तदान किया और बोली कि अब वह हमेशा रक्तदान करती रहेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...