लखनऊ, नवम्बर 28 -- वजीरगंज थाने में तैनात सिपाही शिंदू बिंद ने सिपाही पति हिमांशु और उनके माता पिता के खिलाफ मारपीट, दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता ने सीएम पोर्टल पर शिकायत की थी। इसके बाद मुकदमा दर्ज हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी ने बताया कि शिंदू बिंद मूल रूप से मिर्जापुर राजमनी बघौरा की रहने वाली हैं। उन्होंने तहरीर देकर बताया कि 13 दिसंबर 2016 को उनका विवाह सीतापुर के मुंशीगंज निवासी हिमांशु निषाद से हुई थी। हिमांशु भी सिपाही हैं। घरवालों ने दान दहेज भी अपनी सामर्थ्य के अनुसार दिया था। शादी के बाद से सास ससुर दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने लगे। ताने मारते। परिवारीजनों ने उनकी थोड़ी बहुत मांग पूरी भी की। कुछ दिन पूर्व मारपीट कर घर से निकाल दिया। इसके बाद वह किराए पर रहने लगी। पीड़ित...