निज संवाददाता, मई 14 -- जहानाबाद जिले के मंडल कारा काको में तैनात एक महिला आरक्षी कक्षपाल (27 वर्ष) ने फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। मृतक महिला कक्षपाल शिवानी कुमारी कटिहार जिले के मनिहारी थाना क्षेत्र के बरौनी गांव निवासी उपेन्द्र प्रसाद गुप्ता की पुत्री थी। वो पिछले एक वर्ष से मण्डल कारा काको में कक्षपाल के पद पर तैनात थीं। घटना की पुष्टि एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने की है। उन्होंने बताया कि मंडल के महिला आरक्षी कक्षपाल ने आत्महत्या की है। परिजनों को सूचना दी गयी। परिजन के आवेदन के आलोक में जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार महिला कक्षपाल जेल के ब्लॉक नंबर दो के दूसरे तल्ले पर रहती थी। बुधवार की दोपहर अपने कमरे में छत में लगे लोहे के हुक में दुपट्टा फंसाकर आत्महत्या कर ली। हालांकि इस संबंध में जेल प्रशासन घंटों मामले...