कन्नौज, नवम्बर 5 -- तिर्वा, संवाददाता। तिर्वा कोतवाली में तैनात एक महिला सिपाही के मोबाइल से साइबर ठगो ने 68000 हजार रूपए पार कर लिए। रूपए निकलने की जानकारी होने पर महिला सिपाही ने कोतवाली में अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। महिला सिपाही राधा ने अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि उन्होने एक आनलाइन ऐप के जरिए कपड़े मंगवाए थे। कपड़े ठीक न होने पर उनको वापस किए, लेकिन पैसे वापस न आने पर आनलाइन नंबर से शिकायत की। बाद में एक नंबर से उनके पास काॅल आया और एक ऐप डाउनलोड करने को कहा। उनके ऐप डाउनलोड करने पर उक्त ठगो द्वारा एक बार 19 हजार व दूसरी बार में 49 हजार रूपए पार कर दिए। कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...