अलीगढ़, नवम्बर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। बन्नादेवी थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने वाली महिला सिपाही के शव का शनिवार रात को पोस्टमार्टम हुआ। इसमें मौत का कारण हैंगिंग आया है। परिजनों ने कोई लिखित तहरीर नहीं दी है। वहीं, पुलिस आत्महत्या के कारणों को तलाशने में जुटी है। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे व सीडीआर खंगाली जा रही हैं। हालांकि अभी तक कोई ठोस कारण सामने नहीं आया है। आगरा के थाना कागारौल क्षेत्र के गांव बैमनी निवासी 28 वर्षीय हेमलता रोरावर थाने में तैनात थीं। यहां बन्नादेवी क्षेत्र के जवाहर नगर में रिटायर्ड दरोगा नरेंद्र सिंह के मकान में किराये पर रहती थीं। हेमलता ने शनिवार को गांव में शादी में जाने के लिए छुट्टी ली थी। दोपहर में पिता से फोन करके घर आने की बात कही। इसके बाद व्हॉट्सएप पर स्टेटस लगाते हुए लिखा कि हो सके तो सभी मुझे माफ ...