प्रयागराज, अगस्त 3 -- फाफामऊ। शांतिपुरम आरएएफ कैंप में तैनात महिला कर्मी का एटीम कार्ड बदलकर शातिरों ने उनके खाते से 40 हजार रुपये निकाल लिए। शांतिपुरम स्थित 101 बटालियन आरएएफ में तैनात गुड़िया देवी का आरोप है कि शनिवार को वह कैंप के बगल स्थित एटीम बूथ से रुपये निकलने गई थीं। तभी बूथ के अंदर दो युवक घुसे और उन्हें बातों में उलझाकर उनका एटीम कार्ड बदल कर चले गए। जब तक उन्हें जानकारी होती तब तक उनके खाते से शातिरों ने 40 हजार रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...