लखीमपुरखीरी, मई 30 -- प्रवर्तन अधिकारी डॉ. कौशलेन्द्र ने महिला थानाध्यक्ष श्रद्धा सिंह के साथ महिला थाना के बाहर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ओवरस्पीड व बिना हेलमेट के बाइक चला रहे लोगों को रोककर हेलमेट लगाने को कहा गया। इस दौरान एक दीवान बाइक से बिना हेलमेट आते दिखे। महिला सिपाहियों ने रोक लिया। पूछा भैया आपका हेलमेट कहा है। प्रवर्तन अधिकारी डा. कौशलेन्द्र ने बताया कि अभियान के दौरान ओवरस्पीड में 10 वाहनों का चालान किया गया। इसके अलावा बिना हेलमेट के बाइक चलाते मिलने पर बीस वाहनों का चालान किया गया। इस दौरान महिला थानाध्यक्ष महिला सिपाहियों के साथ मौजूद रही। महिला सिपाहियों ने बाइक चालकों को रोककर हेलमेट जरूर लगाने की अपील की। प्रवर्तन अधिकारी ने बताया कि वाहन की स्पीड कम रखें। दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर लगाएं। य...