नैनीताल, जून 16 -- नैनीताल, संवाददाता। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार की ओर से शुरू की गई महिला सारथी योजना नैनीताल जिले में ठप पड़ी है। योजना के अंतर्गत 50 प्रतिशत सब्सिडी पर बाइक, स्कूटी और ऑटो प्रदान किए जाने थे, लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि अब तक जिले की किसी भी महिला को इसका लाभ नहीं मिल पाया है। योजना के पहले चरण में देहरादून, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिलों को शामिल किया गया था। सरकार का लक्ष्य 200 महिलाओं को लाभान्वित करना था, जिनमें से करीब 30 महिलाएं नैनीताल जिले से चुनी जानी थीं। इसके तहत महिलाओं को वाहन की कुल लागत का 50 प्रतिशत अनुदान, शेष 50 प्रतिशत पर ऋण, निशुल्क ड्राइविंग प्रशिक्षण और ड्राइविंग लाइसेंस उपलब्ध कराना था। हालांकि, न तो कोई वाहन वितरित किया गया है,...