कोडरमा, अगस्त 7 -- सतगावां, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टेहरो निवासी रेणु देवी पति संजय प्रसाद यादव अपने बैंक खाते से दो बार में Rs.20,000 की अवैध निकासी को लेकर चिंतित हैं। उन्होंने संबंधित बैंक शाखा में आवेदन देकर राशि वापसी की गुहार लगाई है। रेणु देवी ने बताया कि यह निकासी 31 जुलाई और 5 अगस्त को उनके खाते से की गई, जबकि उन्होंने कोई लेन-देन नहीं किया। यह मामला क्षेत्र में तेजी से बढ़ रही साइबर ठगी की एक और मिसाल बन गया है, जहां ग्रामीण इलाकों की भोली-भाली महिलाएं ठगों का आसान शिकार बन रही हैं। पिछले कुछ वर्षों में ऐसे मामलों में लगातार वृद्धि देखी जा रही है। बैंक अधिकारियों ने बताया कि जालसाज अक्सर अगरबत्ती, साबुन या अन्य प्रलोभन देकर महिलाओं से अंगूठा लगवा लेते हैं और उनके बैंक खातों से पैसे निकाल लेते हैं। अधिकारी ने यह भी कहा कि ...