बलिया, जुलाई 21 -- बलिया। प्रदेश के कैराना लोकसभा से सपा सांसद इकरा हसन पर करणी सेना के प्रदेश उपाध्यक्ष योगेन्द्र राणा द्वारा अभद्र टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी ने एतराज जताते हुए निंदा की है। साथ ही दोषियों पर अविलम्ब कार्रवाई की मांग की है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी ने कहा कि यह टिप्पणी सभ्य समाज के लिए अस्वीकार्य और आपत्तिजनक है। यह न केवल एक निर्वाचित महिला सांसद की गरिमा को ठेस पहुंचाती है, बल्कि यह लैंगिक और धार्मिक आधार पर अपमानजनक भी है, जो सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने वाली है। कहा कि अगर एक सांसद के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी हो सकती है, तो आम महिलाओं की सुरक्षा की स्थिति की कल्पना करना मुश्किल है। सपा के जिला उपाध्यक्ष व प्रवक्ता सुशील कुमार पाण्डेय कान्हजी ने कहा है कि निर्वाच...